परिवार लाभ कैंप ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
सामाजिक सेवा को समर्पित परिवार लाभ कैंप द्वारा वार्ड नंबर 12 में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सिग्नस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। समाजसेवी दीपक पंचोली ने बताया कि यह स्वास्थ्य...
सामाजिक सेवा को समर्पित परिवार लाभ कैंप द्वारा वार्ड नंबर 12 में निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सिग्नस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के स्टाफ ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। समाजसेवी दीपक पंचोली ने बताया कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर विशेष रूप से उन लोगों के लिए आयोजित किया गया था जो सामान्य सस्ते स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के फ्री हेल्थ कैंप्स से लोगों को समय रहते बीमारी का पता चलता है और उन्हें बेहतर उपचार का अवसर मिलता है। वार्ड नंबर 12 की पार्षद सारिका कौशिक ने कहा कि इन कैंपों से न केवल लोगों को स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता भी बढ़ती है। हर परिवार मेरा परिवार के आयोजक सचिन मित्तल ने बताया कि परिवार लाभ कैंप में राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र पेंशन संबधी समस्याओं को लेकर 15 लोगों ने आनलाइन सेवाओं का लाभ प्राप्त किया। कैंप में 90 लोगों ने मेडिसिन, 6 लोगों ने ईसीजी, 57 लोगों ने शुगर बीपी रक्त जांच का लाभ उठाया। सिग्नस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया कि कैंप के दौरान मधुमेह, रक्तचाप, सामान्य शारीरिक जांच, और अन्य जनरल मेडिसिन की जांच निशुल्क की गई।