मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूलों में फर्जी दाखिलों का मामला : सीबीआई ने खंगाला रिकॉर्ड

डीईओ बोलीं- हमारे स्कूलों में अभी तक कोई भी फर्जी दाखिला नहीं मिला
फतेहाबाद में सरकरी स्कूलों का रिकॉर्ड खंगालती सीबीआई टीम। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ से फतेहाबाद पहुंची सीबीआई टीम ने मंगलवार से जिले के सरकारी स्कूलों का रिकॉर्ड इकट्ठा करना शुरू कर दिया। सीबीआई जिले में 2014 -15 के मुकाबले वर्ष 15-16 में यकायक बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की संख्या कम होने के कारणों की जांच कर रही है। शिकायत यह थी कि सरकारी स्कूलों में फर्जी दाखिलों के जरिए छात्र संख्या बढ़ाई गई थी। सीबीआई टीम सभी खंडों के उन 2-2 स्कूलों की जांच कर रही है, जिन स्कूलों में बीते साल के मुकाबले 100 से 150 छात्र कम हो गए। सीबीआई टीम मंगलवार को भट्टू मंडी व जांडवाला, बुधवार को गांव भिरड़ाना के दोनों सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में गई और उन छात्रों के बयान दर्ज किए जो 2015-16 में स्कूल छोड़ गए थे। सीबीआई ने 18 सितंबर को ही जिला शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर स्कूलों की जांच का शेड्यूल भेज दिया था।

एक छात्र ने बताया कि 9वीं में पढ़ाई न होने की शिकायत करने पर उसका और उसके भाइयों का नाम काट दिया गया था। छात्रों का कहना है कि उस समय संबंधित शिक्षकों का तबादला हो गया था, जिससे अब यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि वास्तव में कौन-कौन पढ़ाई कर रहा था। सीबीआई टीम ने जिन बच्चों का नाम कटा था या जिनके नाम दाखिला सूची में दर्ज थे, उन्हें उनके अभिभावकों के साथ बुलाकर पूछताछ की। याद रहे कि साल 2014में सरकारी स्कूलों में करीब 4 लाख फर्जी दाखिलों का मामला सामने आया था। हरियाणा सरकार ने इस पर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। आरोप है कि मैनुअल दाखिले दिखाकर मिड-डे मील और छात्रवृत्ति का लाभ लिया जा रहा था। साल 2015-16 में एमआईएस पोर्टल शुरू होने पर यह गड़बड़ी सामने आई थी।

Advertisement

भिरडाना स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण ने बताया कि साल 2015-16 में स्कूल में छात्रों की संख्या 137 कम हो गई थी। उसी मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम आई है कि वास्तव में बच्चों का दाखिला हुआ था या सिर्फ लाभ लेने के लिए नाम जोड़े गए थे।

——————

हमारे स्कूलों में अभी तक कोई भी फर्जी दाखिला नहीं मिला। जिले के हर खंड में 2-2 ऐसे स्कूलों की जांच की जा रही है, जिनमें विद्यार्थियों की संख्या तेजी से कम हो गई थी। बृहस्पतिवार को रतिया के दोनों सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की जांच की जाएगी। इसी तरह भूना व टोहाना खंड के स्कूलों का रिकॉर्ड जांचा जाएगा।

-संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकार।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News
Show comments