ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फर्जी व्यक्ति, फर्द को धोखाधड़ी से इस्तेमाल कर करवायी जमानत

शाहाबाद मारकंडा, 12 मई (निस) फर्जी व्यक्ति व फर्द को धोखाधड़ी करके इस्तेमाल कर एक व्यक्ति की जमानत करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। गांव सलपानीकलां निवासी कुलदीप सिंह की गांव गोगपुर...
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 12 मई (निस)

फर्जी व्यक्ति व फर्द को धोखाधड़ी करके इस्तेमाल कर एक व्यक्ति की जमानत करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। गांव सलपानीकलां निवासी कुलदीप सिंह की गांव गोगपुर में जमीन है। आरोप है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उसकी जमीन की फर्द धोखाधड़ी करके हासिल कर ली। इस फर्द को थाने में दर्ज एक मामले में सिकंदर सिंह की जमानत करवाने में प्रयोग किया गया। आरोप है कि इन अज्ञात व्यक्तियों में से कोई व्यक्ति कुलदीप सिंह बनकर पेश हुआ और फर्जी कुलदीप सिंह की शिनाख्त नंबरदार ने की और एक नोटरी पब्लिक ने उसे अटैस्ट किया। जिस वकील ने अदालत से जमानत का आदेश होने के बाद जमानत भरवाई वह असली दोषी है तथा नोटरी पब्लिक व नंबरदार भी दोषी बनते हैं जिनकी वजह से आरोपी जमानत लेने में कामयाब हो गया। शिकायत में कहा गया कि जब वह जमीन की फर्द लेने के लिए पटवारी के पास गया तो वहां पता चला कि उसकी फर्द पर एक लाख रुपए की जमानत चढ़ी हुई है। जबकि उसने किसी की जमानत नहीं दी जिस पर वह सेशन जज कुरूक्षेत्र के पास पेश हुआ। जब उसने केस की फाईलें निकलवाई तो उसे नंबरदार व नोटरी पब्लिक के बारे में पता चला। इसके बाद वह नंबरदार से मिला तो उसने बताया कि इस मामले में दो अन्य व्यक्ति भी शामिल हैं जिन्होंने उसकी फर्द निकलवाई लेकिन उन व्यक्तियों के नाम नहीं बताए।

Advertisement

Advertisement