मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

फर्जी लैब का भंडाफोड़ : जांच रिपोर्ट के साथ कर रहे थे मरीजों का उपचार भी

रोहतक से आई मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बृहस्पतिवार को दादरी शहर के हीरा चौक बाजार स्थित निजी लैब पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को जांच में दवाओं के अलावा चिकित्सकीय जांच के उपकरण भी मिले हैं। जांच के दौरान...
चरखी दादरी में बृहस्तिवार को फर्जी लैब की जांच के बाद सामान सील करते टीम सदस्य। -हप्र
Advertisement

रोहतक से आई मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने बृहस्पतिवार को दादरी शहर के हीरा चौक बाजार स्थित निजी लैब पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को जांच में दवाओं के अलावा चिकित्सकीय जांच के उपकरण भी मिले हैं। जांच के दौरान मौके पर मिला संचालक टीम को लैब चलाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इस पर लैब में मिले सामान को सील करते किया गया।

टीम में शामिल डॉ. दयाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद रोहतक से आए मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने यह कार्रवाई की है। जांच में टीम को लोगों को उपचार में प्रयोग किए जाने वाले चिकित्सकीय उपकरण के साथ वे दवाइयां भी मिली हैं जिनको सिर्फ एक चिकित्सक ही मरीज को सेवन करने की सलाह दे सकता है। दो घंटे से ऊपर चली कार्रवाई में टीम को लैब से मरीजों की जांच रिपोर्ट और स्टेथोस्कोप भी मिला है। इसके अलावा वहां रखे कूड़ेदान से इस्तेमाल की गई सीरिंज, खाली ग्लूकोज की बोतल और दवा के रेपर भी मिले हैं। टीम ने इनको भी सीलबंद किया है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
जांच रिपोर्टनिजी लैबफर्जी लैब का भंडाफोड़स्टेथोस्कोपहीरा चौक बाजार
Show comments