असंभव कार्य को भी संभव बनाता है विश्वास
जगाधरी, 7 जुलाई (हप्र)
हनुमान गेट स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें साध्वी नीलम भारती ने मानव जीवन में विश्वास का महत्व समझाया और कहा कि विश्वास मन की वह शक्ति है जो असंभव कार्य को भी संभव बना सकती है। साध्वी ने कहा कि हमें अपने जीवन में इस बात का अन्वेषण करना अति आवश्यक है कि हमारे विश्वास का आधार क्या है। यदि विश्वास का आधार नश्वर और नकारात्मक होगा तो कदाचित जीवन में उसका परिणाम भी नकारात्मक ही प्राप्त करेंगे किंतु विश्वास का आधार शाश्वत एवं अलौकिक हो तो वह मानव जीवन के लिए एक सीढ़ी का कार्य करता है ।जो उसे जीते जी मुक्ति प्रदान करने के लिए पर्याप्त है। इसी प्रकार बिना आत्मसाक्षात्कार के जब मनुष्य परमात्म सत्ता में विश्वास करता है तो विपरीत परिस्थितियां अथवा किसी दूसरे संशय युक्त व्यक्ति का हस्तक्षेप ही उसके विश्वास को खंडित करने के लिए पर्याप्त होगा। साध्वी ने कहा कि ब्रह्मनिष्ठ गुरु से ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति करने के पश्चात जब एक साधक निरंतर ध्यान साधना की गहराइयों में उस परमात्मा के प्रकाश स्वरूप में दर्शन कर लेता है तो कदाचित उसका विश्वास एक मज़बूत चट्टान की तरह होता है जो तीव्र भूकंप में भी स्थिर रहता है।