विश्वास मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी शक्ति : साध्वी भारती
जगाधरी, 19 मई (हप्र) जगाधरी के हनुमान गेट स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में बीती शाम साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमेें साध्वी सिद्धेश्वरी भारती जी ने दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की प्रेरणा से ओतप्रोत कुछ प्रेरणादायी विचारों...
Advertisement
जगाधरी, 19 मई (हप्र)
जगाधरी के हनुमान गेट स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान आश्रम में बीती शाम साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमेें साध्वी सिद्धेश्वरी भारती जी ने दिव्य गुरु आशुतोष महाराज की प्रेरणा से ओतप्रोत कुछ प्रेरणादायी विचारों के द्वारा उपस्थित भक्तजनों को कृतार्थ किया। उन्होंने कहा कि विश्वास मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। जब किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा भाव के प्रति पूर्ण विश्वास जागृत होता है तब सूक्ष्म रूप से हमारी एकाग्रता उससे से जुड़ जाती है। साध्वी ने कहा कि विश्वास एक कांच के उत्तल लेंस की तरह कार्य करता है, जो सूर्य की बिखरी हुई रश्मियों को एक बिंदु पर केंद्रित करके अग्नि प्रकट कर देता है।
Advertisement
Advertisement