डीएवी डेंटल कॉलेज में शुक्रवार शाम फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी कमलदीप गोयल पत्नी के साथ पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज प्राचार्य डॉ. आईके पंडित ने की। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ व विद्यर्थियों के अलावा अभिभावकों ने भी भाग लिया। विद्यार्थियों ने फिल्म शोले के गब्बर व सांभा के किरदार को बखूबी निभाया। कार्यक्रम के दौरान गानों की धुन को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई। कोर्स के दौरान बिताएंगे दिनों की कार्यक्रम में दिखाई गई डॉक्युमेंट्री देखकर कई विद्यार्थी भावुक हो गये।
एसपी कमलदीप गोयल ने कहा कि जब वह शिक्षा ग्रहण करते थे तो तब ऐसे प्रतिभा दिखाने के अवसर बहुत कम मिलते थे। पुलिस और डॉक्टर का पेशा एक जैसा है। पुलिस के पास भी व्यक्ति तभी आता है जब उसे कोई परेशानी हो और डॉक्टर के पास भी अपनी बीमारी की परेशानी लेकर आता है। पुलिस हो या डॉक्टर हमें व्यक्ति के चेहरे को देखकर समस्या का समाधान नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोर्स पूरा होने के बाद जहां आप में इस बात की खुशी है तो वहीं दोस्तों के बिछड़ने का गम भी साफ झलकता है जो मैंने आपमें देखा है। अब आगे आपके सामने काम को लेकर कई चुनौतियां आएंगी, लेकिन हिम्मत से उनका सामना करें तो सफलता जरूर मिलेगी। प्राचार्य डॉ. आईके पंडित ने कहा कि बच्चों द्वारा इतने सुंदर कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को दिखाता है। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था द्वारा नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है और अगर पुलिस विभाग को भी किसी मदद की आवश्यकता होगी तो संस्था हर समय तैयार है।

