‘दिल्ली के रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन करने पर जताया मोदी का आभार’
अग्रोहा धाम ट्रस्ट के प्रदेश प्रचार मंत्री राजेंद्र गुप्ता अमरगढ़वाला ने कहा कि दिल्ली के स्टेशन को हमारे पूर्वज चक्रवर्ती सम्राट महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने से पूरे विश्व का वैश्य बनिया समाज खुश है। पीएम नरेंद्र मोदी की एक ऐसी सरकार है जिसने अग्रवाल समाज को मान-सम्मान देने के बारे में सोचा। अमरगढ़वाला ने कहा कि हमारा समाज इस मान-सम्मान को भूलने वाला नहीं है बल्कि उसे ब्याज लगाकर वापस सम्मान देने का काम करता है। बिहार में 22 प्रतिशत सबसे अधिक बनियों के वोट हैं जो एक-एक वोट हमारा समाज भाजपा को देकर वहां सरकार बनाने का काम करेगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करने का काम करेगा। अमरगढ़ वाले ने कहा कि हर वर्ष मनाए जाने वाले अग्रोहा धाम में शरद् पूर्णिमा का मेला जो 7 अक्तूबर को लगेगा, उस दिन प्रधानमंत्री मोदी का विशेष रूप से आभार प्रकट करने का कार्य अग्रवाल वैश्य समाज करेगा।