Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस नेता की माता के निधन पर जताया शोक

कांग्रेस नेता नरपाल सिंह गुर्जर की माता जी स्व. सोमवती देवी की शुक्रवार को सरस्वती नगर स्थित पैलेस में आत्मिक शांति के प्रार्थना सभा हुई। इसमें पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर व कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने स्व. सोमवती देवी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी के सरस्वती नगर में हुई प्रार्थना सभा में मौजूद लोग।  -हप्र
Advertisement

कांग्रेस नेता नरपाल सिंह गुर्जर की माता जी स्व. सोमवती देवी की शुक्रवार को सरस्वती नगर स्थित पैलेस में आत्मिक शांति के प्रार्थना सभा हुई। इसमें पूर्व मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर व कांग्रेस विधायक रेनू बाला ने स्व. सोमवती देवी को निर्मल स्वभाव की शख्सियत बताया। विधायक चौधरी अकरम खान, पूर्व विधायक राजपाल भूखड़ी, पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवी नगर, डाॅ. राजन शर्मा, प्रताप चौधरी, जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठसका, भरत शर्मा बब्बू, बलजीत चौधरी, श्याम सुंदर बतरा, देवेंद्र सिंह, निलय सैनी, कपिल खेत्रपाल, मोहन गुर्जर, भूपेंद्र जयरामपुर, मेम सिंह दहिया, राजेश शर्मा, पं. राजकुमार त्यागी, रमन त्यागी, पूर्व चेयरमैन दर्शन खेड़ा, राय सिंह गुर्जर, संदीप राणा, संजीव चौधरी बिट्टू, प्रदीप जयरामपुर, पूर्व चेयरमैन चंद्र पाल माडो, सुरेश युनसपुर, भूपेंद्र राणा, सतीश तेजली, अशोक चौधरी बहादुर पुर, डा. मैनपाल सिंह, इंजीनियर ऋषि पाल चौधरी व वेद महरमपुर ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Advertisement
Advertisement
×