मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोदाम में एक्सपायरी कीटनाशक बरामद

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने शुक्रवार को फतेहाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव फूलां की एक दुकान और शहर के खैरातीखेड़ा रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। शिकायत थी कि यहां खाद और रसायनों में मिलावट की जा...
फतेहाबाद के गांव फूलां में कीटनाशक विक्रेता की दुकान पर जांच करती सीएम फ्लाइंग टीम। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) ने शुक्रवार को फतेहाबाद में बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव फूलां की एक दुकान और शहर के खैरातीखेड़ा रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारा। शिकायत थी कि यहां खाद और रसायनों में मिलावट की जा रही है। हालांकि गोदाम में सब कुछ सही पाया गया, लेकिन गांव फूलां की दुकान पर गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं। कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग टीम हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक अधिकारी जागीर सिंह और एसडीओ सुनील लोहान भी मौजूद रहे। जांच में पाया गया कि दुकानदार के पास स्टॉक रजिस्टर, नाम का बोर्ड और लाइसेंस तक नहीं था। बिक्री रसीदें भी अधूरी मिलीं। सबसे बड़ी चूक यह रही कि दुकान पर करीब साढ़े 13 किलो एक्सपायरी कीटनाशक रखा हुआ था। टीम ने इसे मौके पर ही गड्ढा खोदकर नष्ट करवा दिया। इसके अलावा पेस्टीसाइड के सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए।

कृषि विभाग ने नियम उल्लंघन के चलते दुकानदार संदीप कुमार को नोटिस जारी किया है। सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और मिलावटी या एक्सपायरी कृषि उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments