सनातन धर्म उत्थान समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विस्तार
राजदीप वर्मा बने अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष, भूपेंद्र सैनी को मिली नियुक्ति प्रभारी की जिम्मेदारी
कनीना में सनातन धर्म उत्थान समिति ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। समिति के राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत मुनि ने जानकारी देते हुए बताया कि सैनिक अधिकार रक्षक महासंघ के पूर्व प्रधान राजदीप वर्मा (पालम) को राष्ट्रीय अनुशासन समिति का उपाध्यक्ष और भूपेंद्र सैनी (शेखपुरा) को राष्ट्रीय सह नियुक्ति प्रभारी नियुक्त किया गया है।
अध्यक्ष ने समिति के प्रयासों को सराहा
इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योग तीर्थ स्वामी आत्मानंद सरस्वती द्वारा सनातन धर्म उत्थान के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों को सभी ने सराहा।
ग्रामवासियों मुकेश शर्मा, राजेश कुमार, प्रदीप शर्मा, सुनील कुमार नम्बरदार, जितेंद्र शर्मा, कमलेश वशिष्ठ, सत्यवीर जांगड़ा व छोटेलाल ने नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समिति के राष्ट्रीय संस्थापक अनिल पाण्डेय, संरक्षक राजेश नाथ, राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत कुमार शर्मा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय, महासचिव राजीव कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय प्रवक्ता मोनिका मलिक का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से समिति को और अधिक मजबूती मिलेगी। सनातन धर्म उत्थान समिति शांति, सुरक्षा, समाज कल्याण और धार्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। राष्ट्रीय सलाहकार हेमंत कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था देशभर में सामाजिक सेवा के विभिन्न कार्य कर रही है। एडवोकेट जितेंद्र शर्मा (झगडोली) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे और समाज में सामंजस्य स्थापित कर धार्मिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेंगे।
20-21 अक्टूबर को उदयपुरवाटी, राजस्थान में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन
हेमंत मुनि ने बताया कि आगामी 20 अक्टूबर (सोमवार) को उदयपुरवाटी (राजस्थान) में समिति का संयुक्त राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। दो दिवसीय इस अधिवेशन में सनातन धर्म को सशक्त करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही, महेंद्रगढ़ जिले के 60 वर्ष से अधिक आयु के पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीशराम यादव, उपाध्यक्ष राम भगत यादव, प्रदेश प्रभारी इंद्रलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष राजेश नाथ, जिला अध्यक्ष ध्रुव मोदी, प्रदेश महासचिव विनोद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र यादव, प्रदेश ब्यूरो चीफ सुनील कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष पवन कौशिक सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगे।