विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई प्रदर्शनी
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के बागवानी महाविद्यालय अंजनथली में बृहस्पतिवार को आजादी से एक दिन पहले हुए भारत विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी का...
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के बागवानी महाविद्यालय अंजनथली में बृहस्पतिवार को आजादी से एक दिन पहले हुए भारत विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए एवं पीड़ित लाखों लोगों की याद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने प्रदर्शनी को देखते हुए विभाजन के दौरान लाखों पीड़ित लोगों को याद करते हुए कहा कि बंटवारे के समय जो पीड़ा हमारे लोगों ने झेली, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना, अपनी जान तक गंवानी पड़ी। आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का तय होना ऐसे लोगों को हर भारतवासी की तरफ से आदरपूर्वक श्रद्धांजलि है। कुलपति प्रो. सुरेश ने बताया कि यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक, सदभाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी। प्रदर्शनी में विभाजन से जुड़ी यादों को सहेजकर रखा गया है, प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के साथ साथ लोगों ने भाग लिया और बंटवारे के समय हुए दर्द को महसूस कर किया। इस मौके पर डीन प्रो. रमेश गोयल, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. रंजन गुप्ता, डा. होशियार सिंह नेगी, डा. प्रदीप, डॉ. विजय अरोड़ा, डॉ. अजय, डॉ. राजकुमार, डॉ. युवराज, डा. राजेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।