मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्रों के बनाए मॉडलों की प्रदर्शनी

समराला (निस) मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल में एसडीजी लक्ष्यों पर आधारित सभी विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल और चार्ट बनाए। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, चेयरपर्सन कुलविंदर...
समराला के एमएएम पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रदर्शनी में शामिल छात्र। -निस
Advertisement

समराला (निस)

मैक्स आर्थर मैकालिफ पब्लिक स्कूल में एसडीजी लक्ष्यों पर आधारित सभी विषयों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक मॉडल और चार्ट बनाए। कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल प्रेसिडेंट अनिल वर्मा, चेयरपर्सन कुलविंदर कौर बेनीपाल, प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा, मैनेजमेंट मेंबर रमनदीप सिंह और गुरप्रीत सिंह घलोटी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा और ड्राइंग पर लाइव मॉडल और चार्ट बनाए। बच्चों ने रोबोट, गति, सिंचाई प्रणाली (ड्रिप), पर्यावरण संरक्षण, पंजाबी संस्कृति, जल संरक्षण तकनीक, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पवन चक्की के मॉडल बना प्रतिभा दिखाई। मॉडलों को उपस्थित मुख्य मेहमान और अभिभावकों ने खूब सराहा। स्कूल प्रिंसिपल डॉ. मोनिका मल्होत्रा ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उनके शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करना था।

Advertisement

Advertisement