कार्यकारी अधिकारी छुट्टी पर, थानेसर नगर परिषद की बैठक स्थगित
पिपली (कुरुक्षेत्र), 28 मई (निस)
थानेसर नगर परिषद की हाउस की बैठक अंतिम क्षणों में स्थगित हो गयी। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार अचानक छुट्टी पर चले गए जबकि नगर परिषद सचिव पहले ही छुट्टी पर थे। नगर परिषद अध्यक्ष माफी ढांडा ने बैठक स्थगित होने की बात कही व कहा कि बैठक की अगली डेट बाद में घोषित होगी। बैठक को लेकर नगर परिषद से लेकर सड़क तक पुलिस फोर्स लगायी गयी थी। सुरक्षा दृष्टि से मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए थे। पुलिस द्वारा बाकायदा, नाम के साथ पूछने के बाद बैठक के लिए एंट्री दी जानी तय की गयी थी। दरअसल, पिछली हाउस बैठक में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और पार्षद पति नरेंद्र शर्मा निंदी के साथ हाथापाई हो गई थी जिस वजह से उस दिन बैठक को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन आज की बैठक ऐनमौके पर स्थगित हो गयी। हालांकि बैठक में भाग लेने के लिए नगर परिषद कार्यालय में थानेसर विधायक पहुंच गए थे और उन्हें वहीं सूचना मिली की हाउस की बैठक स्थगित कर दी गयी है।
किसी से निजी लड़ाई नहीं : अशोक अरोड़ा
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने कहा कि हमारी किसी से निजी लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ और महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने की है। जो कहते थे यहीं बैठेंगे-यहीं बैठेंगे, आज कहीं नजर नहीं आए। ये हमारी जीत है। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिया और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने पंचायतों व नगर पालिकाओं में आरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया। अरोड़ा ने कहा जो लोग कहते हैं कि महिलाओं को कुछ नहीं पता, उन्हें मैं बताना चाहता हूं की महिलाओं ने ही पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए हैं।