Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा में व्यापारियों के साथ ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जाएगी : बजरंग गर्ग

महेंद्रगढ़ में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग लाल गर्ग का महेंद्रगढ़ में व्यापारियों ने अनेकों जगह स्वागत किया और अपनी समस्याएं प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के समस्त रखी। व्यापार मंडल के प्रांतीय...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महेंद्रगढ़ में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग लाल गर्ग को सम्मानित करते हुए व्यापारी। -हप्र
Advertisement

महेंद्रगढ़ में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग लाल गर्ग का महेंद्रगढ़ में व्यापारियों ने अनेकों जगह स्वागत किया और अपनी समस्याएं प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग के समस्त रखी। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारी व उद्योगपतियों के साथ ज्यादति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए आम दुकानदार को तंग करने का काम किया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा।

ऑनलाइन व्यापार व बड़े-बड़े मॉल खुलने के कारण छोटा व्यापारियों का व्यापार ठप होता जा रहा है। बड़ी-बड़ी कंपनियां ऑनलाइन खाद्य सामान, घरेलू सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रिक, कपड़ा, सब्जी-फल आदि सारा सामान बेचेंगे तो छोटे व मध्यम लाखों व्यापारी दुकान करके क्या करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश में गली, मोहल्ले व बाजारों में छोटे व्यापारी की जो व्यापार कर रहे हैं वह बर्बादी के कगार पर है। सरकार को ऑनलाइन व्यापार पर अंकुश लगाना चाहिए अगर सरकार ने छोटे व मध्यम व्यापारियों की तरफ ध्यान नही दिया तो देश व प्रदेश ओर ज्यादा बेरोजगारी फैल जाएंगी।

Advertisement

बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर व दुकान में आग लगने पर पूरा मुआवजा सरकार को देना चाहिए। व्यापारी की दुकान में आग लगने पर उसके पास कुछ बचता नहीं है। व्यापारी के पास अपने परिवार का पालन पोषण करने का एकमात्र साधन दुकान होती है इसलिए सरकार को व्यापारियों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि व्यापारी व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सकें। व्यापारी सरकार को हर प्रकार का जायज नाजायज टैक्स के रूप में करोड़ों-अरबों रुपए देता है जिसके कारण सरकार को आर्थिक मदद मिलती है।

Advertisement
×