गीता जयंती प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय बेलरखा का उत्कृष्ट प्रदर्शन
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेलरखा के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय गीता महोत्सव प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अध्यापक प्रदीप जागलान ने बताया कि कक्षा 9 से 12 वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रिया, लक्ष्मी, तनीषा की टीम ने द्वितीय, संवाद प्रतियोगिता में तमन्ना व यशिका की टीम ने द्वितीय, निबंध लेखन में प्रिंसा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कक्षा 6 से 8 वर्ग में भाषण प्रतियोगिता में अवनी ने द्वितीय, संवाद प्रतियोगिता में प्राची, रुचिका की टीम ने तृतीय, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पिंकी, मुस्कान, विनय को सांत्वना पुरस्कार मिला। टीम का विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य बलजीत गोयत ने स्वागत किया। इस अवसर पर संस्कृत प्राध्यापिका राजबाला, संस्कृत अध्यापक रविंद्र शास्त्री सहित अनेक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
