परीक्षा शिक्षा का अनिवार्य अंग : प्राचार्य रघुभूषण लाल
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज प्रात:कालीन सभा के दौरान प्राचार्य रघुभूषण लाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है और वे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होते हैं। वहीं, कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अपनी कमियों का आत्मविश्लेषण कर उन्हें सुधारने का अवसर मिलता है। प्राचार्य ने विद्यार्थियों से विद्यालय में जारी अर्धवार्षिक परीक्षाएं पूरे मनोयोग से देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूल व कॉलेजों में ली जाने वाली परीक्षाएं जीवन की वास्तविक चुनौतियों के लिए व्यक्ति को तैयार करती हैं।
रघुभूषण लाल ने यह भी कहा कि अच्छे अंक पाने वाले विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं, परंतु कम अंक पाने वालों को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमजोरियों को पहचान कर मेहनत से उन्हें दूर करना चाहिए। सभा के अंत में गुप्ता ने विद्यार्थियों को शहीदी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और उनसे इस विषय पर प्रश्न पूछकर उनकी जागरूकता को परखा।