प्रत्येक व्यक्ति को दिनचर्या में शामिल करनी होगी साइकिलिंग : रवि
गांव पलवल के सरपंच रवि कुमार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साइकिलिंग को अपने जीवन की दिनचर्या में शामिल करना होगा। जो व्यक्ति रोजाना साइकिलिंग करेगा, वह हमेशा स्वस्थ रहेगा, क्योंकि देश की तरक्की के लिए हर व्यक्ति का स्वस्थ होना जरूरी है। सरपंच रवि कुमार गांव पलवल राजकीय स्कूल में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा फिट इंडिया साइकिल रैली के दौरान बातचीत कर रहे थे। इससे पहले गांव पलवल सरपंच रवि कुमार, भारतीय खेल प्रशिक्षण के सहायक निदेशक बाबूराम रावल, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, साई इंचार्ज कुलदीप सिंह वड़ैच, डीआईपीआरओ डाॅ. नरेन्द्र सिंह, पूर्व जिला खेल अधिकारी यशवीर सिंह, पूर्व हॉकी चीफ कोच गुरविंदर सिंह द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट साइकिल जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। भारतीय खेल प्रशिक्षण के सहायक निदेशक बाबू राम रावल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रयासों से युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराइयों से दूर ले जाने के लिए खेलों की तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि साई की तरफ़ से फिट इंडिया अभियान के तहत यह साइकिल रैली निकाली गई है। साई के सीनियर कोच कुलदीप सिंह वडैच ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉकी कोच नरेंद्र ठाकुर, हॉकी कोच सोहन लाल, समाजसेवी विनोद गर्ग, नरेश कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।