राष्ट्र की तरक्की में सभी योगदान दें : सुदेश बेरी
बीती देर शाम सुरों के सरताज स्व. मोहम्मद रफी की याद में उनकी पुण्यतिथि पर श्री गणेश एंटरटेनमेंट एंड ह्यूमेनिटीज सर्विस द्वारा गीतों के माध्यम से महाराजा अग्रसेन कॉलेज के ऑडिटोरियम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में फिल्म अभिनेता सुदेश बेरी संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं के साथ उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी व वशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंक यमुना नगर के चेयरमैन धर्म सिंह बंचल उपस्थित रहे।
गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष रूप से दिल्ली से गायक मोहित खन्ना उपस्थित हुए और उन्होंने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समां बांध कर रख दिया। इस अवसर श्री गणेश एंटरटेनमेंट एंड ह्यूमेनिटी सर्विस के डायरेक्टर पंकज अरोड़ा का कहना था कि पिछले लगभग दो दशक से वह इसी प्रकार गीतों के माध्यम से स्वर्गीय मोहम्मद रफी को याद करते आ रहे हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। इस कार्य में शहर वासियों का भी सहयोग उनके साथ रहता है। स्व. मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फिल्म अभिनेता सुदेश बेरी ने कहा कि मोहम्मद रफी जैसा स्वरों का सरताज न पहले कभी हुआ है न आगे कभी होगा। बेरी ने कहा कि देश है तो हमारा वजूद है। हम सभी को राष्ट्र की तरक्की के लिए कुछ न कुछ जरूर करना चाहिए। अतिरिक्त फिल्मी दुनिया की बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिल्मी दुनिया को जो लोग बुरा कहते हैं उन्हें इसको सुधारने में ही आगे आना चाहिए। मोहित खन्ना और दिल्ली से आए अन्य गायकों ने एक के बाद एक रफी के गीत गाकर उन्हें याद किया। कार्यक्रम के अंत में श्री गणेश इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर पंकज अरोड़ा ने अतिथियों का धन्यवाद किया गया तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयुष विभाग के पूर्व निदेशक डॉक्टर सतपाल बहमनी, सुंदर नारंग, शक्ति जैलदार,महाराजा अग्रसेन कॉलेज की प्राचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।