नायब सरकार में हर वार्ड का हो रहा विकास : सुरभि गर्ग
गुर्जर भवन में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्यातिथि रहीं। वहीं कार्य्रकम की अध्यक्षता पूर्व विधायक लीलाराम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव सुरेंद्र सिंह व भाजपा नेता सुरेश गर्ग नौच, कुरुक्षेत्र गुर्जर धर्मशाला के प्रधान ऋषिपाल कसाना व पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल तंवर व पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजकों ने नप चेयरपर्सन सुरभि गर्ग समेत सभी अतिथियों को सम्मानित किया। चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने कहा कि गुर्जर धर्मशाला में 41 लाख रुपये से हाॅल का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द ही 25 लाख रुपये से भी कार्य शुरू हो जाएगा। आगे भी भवन में निर्माण कार्य को लेकर पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। चेयरपर्सन ने कहा कि नायब सरकार में शहर के हर वार्ड में विकास कार्य चल रहे हैं। चौक-चौराहों के साथ-साथ विभिन्न समाजिक धर्मशालाओं में भी काम चल रहे हैं। शहर में चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिए तेजी से काम चल रहा है। पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का ख्याल रखा जा रहा है। भाजपा के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए हैं, इससे पहले किसी भी सरकार में नहीं हो पाए। कार्यक्रम में पार्षद परमजीत कौर, चंद्रभान दयौरा, शीशपाल दाऊ, धीरेंद्र क्योड़क व रघुवीर फौजी मौजूद रहे।