‘भाजपा की गलत नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग परेशान’
जननायक जनता पार्टी (जजपा) के समालखा हलके के कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को गांव सनौली खुर्द में मीटिंग हुई। पार्टी के जिला प्रधान रामनिवास पटवारी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। रामनिवास पटवारी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। धान के चल रहे सीजन में अब किसानों को बहुत कम भाव मिल रहा है और बहुत से किसानों के पीआर धान को एमएसपी से भी कम भाव पर खरीदा गया। इस अवसर पर सोमदत्त त्यागी, विनेश, राजेश, महेंद्र, अनिल, कपिल त्यागी, सतीश त्यागी व शकुंतला बजाज आदि मौजूद रहे। मीटिंग में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉ. आनंद दत्त, जिला प्रभारी सरिता मोर, प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सुदेश जागलान व किसान सैल से पपिन्द्र त्यागी ने अपने-अपनेे विचार रखे और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
