भाजपा राज में प्रदेश का हर वर्ग खुशहाल : रेणु शर्मा
जिलाध्यक्ष रेणु शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, व्यापारी, महिला, मजदूर आदि हर वर्ग खुशहाल है। भाजपा ने हर क्षेत्र का सामान रूप से बिना भेदभाव के विकास करवाया है। भाजपा ने हर गांव व शहर में करोड़ों रुपये खर्च करके आमजन की मौलिक जरूरतों को ही पूरा नहीं करवाया बल्कि आमजन की सुख-सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने डबवाली पुलिस जिला बनाकर आमजन को नई सौगात प्रदान की है। इससे कालांवाली व डबवाली एरिया में नशे व अपराध पर लगाम लगी है। साथ में आमजन को भी बेहतर सुरक्षा सुविधा मिल रही है।
इस अवसर पर डाॅ. भीम शर्मा, राजिंदर सिंह देसूजोधा, भाजपा मंडलाध्यक्ष लवली गर्ग, एडवोेकेट घनश्याम शर्मा, मोहन लाल जिंदल, ओमप्रकाश वाजपेयी, भूषण जिंदल, अमित जिंदल, ज्योति सरां, संजय गाबा, चरणदास चन्नी, पूर्ण चंद नागर, बलदेव सिंह मांगेआना, सतीश जग्गा, संयोग महेश्वरी आदि मौजूद रहे।