Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी व परेशान : नेत्रपाल अधाना

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का रायदासका में हुआ जोरदार स्वागत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोमवार को पलवल के रायदासका में आयोजित सभा को संबोधित करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना।-हप्र
Advertisement
पलवल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने भाजपा सरकार को हर मोर्चा पर विफल करार देते हुए कहा कि जुम्लेबाज भाजपाई केवल जनता को गुमराह कर जाति, धर्म व धार्मिक आस्था के नाम पर लोगों को बांट अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं उन्हें प्रदेश की जनता के हितों से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि दरसल में यह सरकार ईवीएम और वोट चोरी की सरकार है इसलिए उन्हें जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं।

सोमवार को जनसंपर्क अभियान के तहत जनता को संबोधित कर ही थीं नेत्रपाल अधाना

अधाना सोमवार को अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत जिले के गांव रायदासका में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि भाजपा राज में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है वहीं अपराधों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ईवीएम की सरकार से आज हर वर्ग दुखी व परेशान है। मंहगाई चरम सीमा पर है वहीं पलवल जिला में चहुंओर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

Advertisement

जलनिकासी, सफाई और बेरोजगारी चरम पर : अधाना

जलनिकासी, कूड़े के ढेर, टूटी सडकें और बढ़ती बेरोजगारी भाजपा सरकार के विकास की सच्चाई का आईना दिखा रही है वहीं किसानों को टाइम से खाद और बिजली नहीं मिल रही और अपराधियों के हौसले बुलंद है। पलवल जिले का शासन और प्रशासन पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि लोगों को अब इन जुमलेबाजों की सच्चाई समझ आ गई है।

उन्होंने कहा कि वह लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में एक जागरूक अभियान चलाएंगे तथा लोगों को कांग्रेस की नीतियों के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद भाई भूपेंद्र नौहवार, संतराम मेघवाल कुलदीप बैंसला, अशोक मुनीरगढ़ी, नेत्रपाल छावड़ी, श्यामवीर कसाना, राहित खान, अनिल नौहवार, राजेंद्र प्रधान, अरुण व मुकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता : नेत्रपाल अधाना

Advertisement
×