जीएसटी में सुधारों से हर वर्ग हो रहा लाभांवित : मंत्री अरविंद शर्मा
प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से की गई घोषणा को एक माह में किया लागू
प्रदेश के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी के सुधारों को लागू कर दिया गया है, जिससे व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को राहत मिली है। बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. शर्मा ने सुभाष रोड स्थित ऑटो मार्केट व गंगा पैलेस में दुकानदारों से भेंट कर उन्हें जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपने विचार साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इन सुधारों से व्यापार में पारदर्शिता बढ़ी है और आम जनता को भी लाभ मिला है।
व्यापारी और ग्राहक 'बचत उत्सव' मना रहे : मंत्री अरविंद शर्मा
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में जीएसटी दरों में बदलाव का संकेत दिया था, जिसे एक माह के भीतर लागू कर दिया गया। अब जीएसटी की 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत दरें समाप्त कर दी गई हैं और केवल दो स्लैब – 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रह गए हैं। इस फैसले से खासकर त्योहारी सीजन में देशभर के व्यापारी और ग्राहक 'बचत उत्सव' मना रहे हैं।
शर्मा ने उपस्थितजनों से दिवाली पर्व पर स्वदेशी अपनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा, "विदेशी लडिय़ों की बजाय घरों में स्वदेशी दीयों का प्रयोग करें, यही आत्मनिर्भर भारत की सच्ची दिशा है।" उन्होंने नागरिकों से भारत को विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
अंत्योदय की भावना से दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का सीएम ने किया शुभारंभ : अरविंद शर्मा
कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंत्योदय की भावना को साकार करने के लिए दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने पंचकूला से योजना के मोबाइल एप को लॉन्च किया, जिसके माध्यम से पात्र महिलाएं अपना पंजीकरण कर सकेंगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि 1 नवंबर से पात्र महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से प्रति माह 2100 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री ने विकास भवन, रोहतक में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित महिलाओं को संबोधित किया और योजना की विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, जिला अध्यक्ष रणबीर ढाका, नगराधीश अंकित कुमार, आयुक्त के ओएसडी शुभम, डीईटीसी अमिता तंवर, सांपला मार्केट कमेटी के चेयरमैन उदयभान मलिक, चेयरमैन हरिश कौशिक, डॉ. दिनेश घिलौड, प्रतिभा सुमन, अनीता बुधवार, हरिओम भाली, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर राजकुमार सहगल, अशोक वर्मा, अमित बंसल, बंसी विज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने झंडी दिखाकर की शोभायात्रा रवाना