हर व्यक्ति एक पौधा जरूर लगाये : महिपाल ढांडा
पानीपत, 13 जून (वाप्र)
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शुक्रवार को जिले के गांव उग्राखेड़ी में संकल्प से सिद्धि की व सफाई अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ पौधारोपण किया व साफ-सफाई कर लोगों को नियमित रूप से सफाई करने का संदेश दिया। मंत्री ने कहा कि साफ सफाई हमारे जीवन का हिस्सा होना चाहिये। इसमें हमें किसी भी प्रकार की कौताही नहीं बरतनी चाहिये। गांव के विकास को लेकर राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कई अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया। उन्होंने कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद भी किया।
मंत्री महिपाल ढांडा ने अपने इस कार्यक्रम के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी पौधारोपण किया व विकास कार्यो को लेकर अपने निजि कोष से चार लाख रूपये की राशि खर्च करने की घोषणा की। इसमें एक लाख रूपये की राशि क्रिकेट पिच बनाने, एक लाख रूपये की राशि स्टेडियम एसोसिएशन द्वारा मेंटेनेंस करने और दो लाख रुपये की राशि वरिष्ठ सिटिजन कल्ब को विकासात्मक कार्यों पर खर्च करने की घोषणा की। एडीसी डॉ. पंकज ने कहा कि जितनी ज्यादा संख्या में हम पौधारोपण करेंगे उतना ही हमें इसका लाभ मिलेगा। स्कूलों, ग्रामीण क्षेत्रों में इस वर्ष भी पौधारोपण किया जा रहा है। दो लाख से ज्यादा जिले में नि:शुल्क पौधे वितरित किए जा रहे हैं। मौके पर सीईओ डॉ. किरण सिंह, डीईओ राकेश बुरा व ग्राम पंचायत द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा कुछ मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा गया जिसमें स्टेडियम में स्टेज निर्माण, लाईटों की व्यवस्था, ट्रांसफार्म का लोड बढ़ाने व सोलर पैनल और कम्युनिटी हॉल को और दुरूस्त बनाने की मांग की गई। मंत्री ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।