हर व्यक्ति साल में 2 बार रक्तदान जरूर करे : कंवरपाल
सनातन धर्म सभा एवं सनातन धर्म शिक्षण संस्थान ने एसडी पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मुख्यातिथि पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल ने 'एक पौधा मां के नाम' अभियान के तहत विद्यालय में पौधा लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को साल में कम से कम 2 बार रक्तदान करना चाहिए। एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के सचिव मनोज गुप्ता ने युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आने की प्रेरणा दी। शिविर में 500 यूनिट एकत्रित किया गया।
रक्तदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र, जलपान एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रधानाचार्या ऊषा शर्मा ने पीजीआई से आए डॉक्टरों की टीम को एक-एक पौधा भेंट कर उनका आभार प्रकट किया। मौके पर सभा के प्रधान प्रवीन शर्मा, सचिव अभिषेक मित्तल, सहसचिव वीरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष आशुतोष मित्तल, सदस्य ऋषभ मित्तल, राहुल गुप्ता और एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी के प्रधान अरुण मित्तल, उप प्रधान प्रवीण गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, सदस्य परम गुप्ता, सतीश गर्ग, पूजा त्रीखा, अनु धवन, गीतांजलि शर्मा व शैली गुप्ता मौजूद रहीं।