दिवाली पर पूंडरी का हर घर होगा रोशन : सतपाल जांबा
दिवाली पर्व को लेकर पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल जांबा ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है। पत्रकारों से बातचीत में जांबा ने कहा कि यदि किसी भी कारणवश किसी घर में बिजली...
दिवाली पर्व को लेकर पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक सतपाल जांबा ने अपने क्षेत्र के लोगों के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की है। पत्रकारों से बातचीत में जांबा ने कहा कि यदि किसी भी कारणवश किसी घर में बिजली कनेक्शन नहीं है या कनेक्शन कट चुका है, तो वे या उनकी टीम तुरंत उस परिवार की सहायता करेगी। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि कोई भी परिवार संकोच न करे और बेहिचक उनसे संपर्क करे। उनका संकल्प है हर घर में उजाला हो, हर आंगन में दीप जले और हर घर में दिवाली की रोशनी हो। विधायक जांबा ने कहा कि यह पर्व सिर्फ दीप जलाने का नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का पर्व है। दिवाली का मतलब तभी पूरा होता है, जब हर गरीब, हर वंचित, हर घर तक रोशनी पहुंचे।
विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि पूंडरी के हर घर तक उजाला पहुंचे, यही मेरा संकल्प है। उनकी टीम ने काम शुरू कर दिया है। ऐसे परिवारों की सूची तैयार की जा रही है, जिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है या जिनके कनेक्शन कट चुके हैं। जल्द ही विधायक कार्यालय की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा, जिस पर लोग अपनी समस्या बता सकेंगे और सहायता प्राप्त कर सकेंगे।