भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। भाजपा जिला संगठन अध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा जगाधरी विधानसभा के लिए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी को जगाधरी विधानसभा का संयोजक नियुक्त किया गया है। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी दी कि मंगलवार को मंडल छछरौली व मंडल प्रतापनगर द्वारा संयुक्त रूप से गांव लेदी में रक्तदान शिविर व हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया, जिसमें 101 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ, 62 मरीजों की आंखों की जांच व 50 मरीजों की शुगर, बीपी, गैस व रक्त सम्बंधित बीमारियों की जांच डाॅक्टरों की टीम द्वारा की गई। पूर्व मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रक्त की पूर्ति केवल रक्त से ही संभव है, इसलिये हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा भाव से सेवा पखवाड़े को मनाते हुए जनहित के कार्य किए जा रहे हैं । भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें। इस अवसर पर चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, मंडल अध्यक्ष गौरव गोयल, मंडल अध्यक्ष अमित देवघर, कार्यक्रम संयोजक पंकज सरपंच, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, शिवकुमार शर्मा, गुलशन अरोड़ा, संदीप सिंह, विजयपाल सिंह, विनीत सिंगला, वरिष्ठ भाजपा नेता सचिन पोसवाल, सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन जनक राज शर्मा, जोगिंदर सिंह, राजन सरपंच व सतीश चौधरी मौजूद रहे ।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×