हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए : हेमलता सैनी
लायंस क्लब आइकोनिक व पंजाबी विकास सभा के संयुक्त तत्वावधान में रामा आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सीवन नगरपालिका की अध्यक्षा हेमलता सैनी ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति...
Advertisement
लायंस क्लब आइकोनिक व पंजाबी विकास सभा के संयुक्त तत्वावधान में रामा आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि सीवन नगरपालिका की अध्यक्षा हेमलता सैनी ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लायंस क्लब के प्रधान राकेश चुघ और पंजाबी विकास सभा के प्रधान अशोक अरोड़ा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। हेमलता सैनी ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये। जब हम रक्तदान करते हैं तो हम केवल रक्त नहीं, किसी का जीवन, किसी मां की उम्मीद, किसी पिता का सहारा और किसी बच्चे की मुस्कान लौटा रहे होते हैं। रक्तदान शिविर से समाज में संवेदनशीलता की भावना पनपती है। राकेश चुघ ने बताया कि क्लब गरीब बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंद परिवारों की कन्याओं के विवाह, स्वास्थ्य शिविर और अन्य जनसेवा कार्यों में लगातार सक्रिय रहता है। अशोक अरोड़ा ने कहा कि पंजाबी विकास सभा द्वारा वर्ष भर समाजहित में कई स्थाई और अस्थाई कार्यक्रम चलाए जाते हैं। शिविर में कुल 48 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर गुलशन चुघ, तरसेम सैनी, ललित तनेजा, संजीव मारवाह, विवेकशील खरबंदा, डॉ. संजीव थरेजा, सुभाष चुघ व यशपाल तनेजा मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×