गुरु तेेग बहादुर की शहादत को हर देशवासी रखे याद : कलसाना
शाहाबाद से हजारों की संख्या में संगत गुरू तेग बहादुर की शहादत को नमन करने कुरुक्षेत्र रवाना हुई। संगत से भरी बसों-कारों व अन्य वाहनों के काफिले को भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री...
शाहाबाद से हजारों की संख्या में संगत गुरू तेग बहादुर की शहादत को नमन करने कुरुक्षेत्र रवाना हुई। संगत से भरी बसों-कारों व अन्य वाहनों के काफिले को भाजपा नेता सुभाष कलसाना ने रवाना किया। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस को मनाने के लिए कुरुक्षेत्र की धरा को चुना। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है, जब हरियाणा के लाखों लोगों को एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर की शहादत मानवता के लिए थी, इसलिये हर देशवासी उनकी शहादत को याद रखे। पार्षद ईशु सचदेवा भी संगत के साथ रवाना हुईं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुपार्श्व जैन, पार्षद ईशु सचदेवा, सोनिया मेहंदीरत्ता, कमित सचदेवा, अनिल गोलपुरा, एडवोकेट मनदीप रावा, पिंटू यारा, राकेश गर्ग, तिलक राज, श्याम रावत, सतीश संभालखी व मोतीराम मौजूद रहे।

