भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की चपरासी भी सुनवाई नहीं करते : दिग्विजय सिंह चौटाला
Even the peons do not listen to the ministers and MLAs of BJP: Digvijay Chautala
भिवानी, 10 जुलाई (हप्र) : जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा है कि हरियाणा में कमजोर, नाकाम भाजपा सरकार के कारण अफसरशाही पूरी तरह हावी है और प्रदेश के हालात दिन- प्रतिदिन खराब होते जा रहे है। वे शुक्रवार को जेजेपी के युवा जोड़ो अभियान के तहत भिवानी में युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के मंत्रियों और विधायकों की चपरासी तक सुनवाई नहीं करते है और जनप्रतिनिधि शासन-प्रशासन के रवैये से खफा होकर धरना देने को मजबूर है। दिग्विजय ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि की सरकार में कोई सुनवाई नहीं है तो आम लोगों की सुनवाई कैसे होगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की नाकामी की वजह से न तो गुंडे गुंडागर्दी छोड़ रहे हैं और न ही हरियाणा।
राव साहब लॉबिंग तक सीमित न रहें, फैसले लें : दिग्विजय सिंह चौटाला
दिग्विजय चौटाला ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी पर कहा कि राव साहब लॉबिंग तक सीमित ना रह कर बड़े फैसले लें। उन्होंने कहा कि एक पड़ाव पर बगावत कर लड़ाई लडऩी पड़ती है और जनता भी लड़ाई लड़ने वालों का ही साथ देती है।
कांग्रेस की गुटबाजी पर बोलते हुए दिग्विजय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पुत्र मोह में पूरी कांग्रेस को डूबो कर रख दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान भूपेंद्र हुड्डा अगर कुमारी सैलजा जैसी नेताओं को साथ लेकर चलते और विरोधी गुट के कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपने उम्मीदवार न उतारते तो आज भाजपा खत्म हो चुकी थी। दिग्विजय ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने न केवल कांग्रेसियों के साथ धोखा किया बल्कि जनभावनाओं के साथ भी खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश में जरूर बदलाव आएगा, दुष्यंत सीएम बनेगा और फिर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की सरकार होगी। दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन सरकार के दौरान बिना भेदभाव अनेक ऐतिहासिक विकास कार्य किए, जिससे हर वर्ग को लाभ पहुंचा और प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर चला लेकिन मौजूदा सरकार ने तमाम जन सुविधा की व्यवस्थाओं को ठप करके छोड़ दिया है।
नींद में सोई भाजपा सरकार, प्रदेश की व्यवस्था फेल: दिग्विजय चौटाला