ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी पार्क, बस अड्डे के निर्माण पूरा नहीं

The construction of the park and bus station is not completed
मुख्यमंत्री की घोषणा
Advertisement
होडल, 26 अप्रैल (निस) : पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी होडल बस अड्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क निर्माण व दूसरी जगह नए बस अड्डे के निर्माण की घोषणा को पूरा नहीं हो पाने पर अगामी 30 अप्रैल को होडल अनाज मंड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी की होने वाली जनसभा की ओर होडल के नागरिकों की निगाहें लगी हुई हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल नहीं

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हसनपुर व होडल में आयोजित जनसभाओं में सार्वजनिक रूप से होडल बस अड्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क व होडल में नए बस अड्डे के दूसरी जगह निर्माण कराने की घोषणाएं सार्वजनिक मंच से की गई थीं। लेकिन दो बार हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर के मुख्यमंत्री कार्यकाल में मुख्यमंत्री द्वारा की गई यह दोनों ही घोषणाओं को अमली जामा नहीं पहनाया गया था। इन घोषणाओं को पूरा होना तो दूर इनको पूरा करने के लिए आवश्यक हरियाणा परिवहन विभाग,वेयर हाउस व नगर परिषद विभागों के बीच जमीन का आदान प्रदान करने की फाइलें तक अभी तक तैयार नहीं हो पाई हैं।

Advertisement

उदयभान

जिस कारण से अगामी 30 अप्रैल को होडल अनाज मंड़ी में मुख्यमंत्री नायब सैनी के आगमन पर होने वाली घोषणाओं को लेकर अभी से होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता में संशय पैदा हो रहा है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान का कहना है कि भाजपा पार्टी द्वारा जनता को केवल बहकाने का कार्य ही किया जाता है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं होडल बस अड्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क का निर्माण करने व होडल में नए बस अड्डे को दूसरी जगह पर बनाने की सार्वजनिक रूप से मंच से घोषणा की गई थी। लेकिन हरियाणा में उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में यह दोनों घोषणाओं को पूरा नहीं होने के कारण होडल विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनता के साथ ही हरियाणा की जनता को केवल बहकाने का कार्य किया गया है।

क्या कहती हैं जिला उपायुक्त

जिला उपायुक्त मनीषा शर्मा का कहना है कि होडल बस अड्डे पर महाराजा अग्रसेन पार्क के निर्माण व वेयर हाउस की जगह पर बस अड्डे का निर्माण करने की फाइल को नगर परिषद होडल के पास नहीं भेजा गया है। सरकार के द्वारा दोनों विभागों की आपस में जमीन की अदला-बदली की नगर परिषद को मिलने की परमिशन प्रदान करने की मंजूरी मिलने के बाद के बाद ही इस कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। होडल विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की निगाहें भी अगामी 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री की जनसभा में इन दोनों पुरानी मागों को पूरा होने की ओर टिकी हुई हैं।

चरखी दादरी नगर परिषद की बैठक में साढ़े 41 करोड़ का बजट पास

Advertisement
Tags :
चौधरी उदयभानजिला उपायुक्त मनीषा शर्मामुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरहरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष