ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

संयंत्र स्थापना से युवाओं को रोजगार और किसानों को मिलेगा लाभ : श्याम सिंह

कादराबाद में नक्षत्रा बायोफ्यूल प्लांट का किया उद्घाटन
इन्द्री के गांव‌ कादराबाद में प्लांट के उद्घाटन अवसर पर कृषि मंत्री का स्वागत करते आयोजक। -निस
Advertisement
इन्द्री, 30 मई (निस)

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को इन्द्री के गांव कादराबाद के निकट 11 एकड़ भूमि पर स्थापित नक्षत्रा बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया। प्रबंध निदेशक सुरेंद्र गोयल, कौशल कुमार अग्रवाल, निदेशक अंकिता अग्रवाल और सरल अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ मंत्री का स्वागत किया।

Advertisement

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कंपनी के संचालकों से संयंत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि नक्षत्रा बायोफ्यूल प्राइवेट लिमिटेड में पेट्रोल और डीजल में उपयोग होने वाला इथेनॉल तैयार किया जाएगा। इस संयंत्र की स्थापना से आसपास के गांवों के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और किसानों को भी इससे काफी लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि देश की उन्नति और प्रगति में निजी कंपनियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कृषि में रासायनिक खादों के अधिक प्रयोग से होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने देशी गाय रखने पर सरकार द्वारा 30,000 रुपये की अनुदान राशि का भी उल्लेख किया, क्योंकि गाय का गोबर प्राकृतिक खेती में उपयोगी होता है। उन्होंने जल संरक्षण के लिए सीधी धान की बुआई को अपनाने की बात कही।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News