मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

डायल-112 पर तैनात ईएसआई सस्पेंड, एचकेआरएन के तहत लगा चालक बर्खास्त

पानीपत,7 जून (हप्र) पानीपत में सनौली खुर्द थाना क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर भैंसों से भरे कैंटर चालक से पुलिस कर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने डायल 112 गाड़ी पर तैनात ईएसआई सूबे...
Advertisement

पानीपत,7 जून (हप्र)

पानीपत में सनौली खुर्द थाना क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर भैंसों से भरे कैंटर चालक से पुलिस कर्मियों का रुपये लेने का वीडियो सामने आया है। एसपी भूपेंद्र सिंह ने डायल 112 गाड़ी पर तैनात ईएसआई सूबे सिंंह को शनिवार को सस्पेंड करके लाइन में भेज दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी, जबकि डायल 112 गाड़ी पर एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर हीरा लाल को नौकरी से हटा दिया। पुलिस ने कैंटर चालकों से भी संपर्क साधा है। दरअसल, गोरक्षकों ने हरियाणा-यूपी बॉर्डर पर पशु मेले में भैंसें ले जा रहे कैंटर ड्राइवरों के साथ मिलकर स्टिंग किया था। गोरक्षकों का आरोप है कि पशु व्यापारियों द्वारा हरियाणा से यूपी में पशु लेकर जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा 300-400 रुपये प्रति गाड़ी रिश्वत ली जाती है। गोरक्षा दल के दीपक और मंथन शर्मा ने बताया कि ईद को लेकर जिले में कई जगहों पर विशेष निगरानी टीमें तैनात हैं। सूचना मिली थी कि कई गाड़ियों में गौवंश भरकर यूपी ले जाए जा रहे हैं। टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर उन गाड़ियों को रुकवा लिया, लेकिन चेकिंग के दौरान कैंटरों में भैंसे भरी मिलीं। पूछताछ में कैंटर ड्राइवरों ने बताया कि वे यूपी में आयोजित पशु मेले में इन भैंसों को लेकर जा रहे हैं। इसे बाद गोरक्षा दल के सदस्यों ने अलग-अलग कैंटर में बैठकर पुलिस की रिश्वतखोरी पकड़ने का प्लान तैयार किया। सभी अलग-अलग कैंटरों में सवार हो गए। दीपक ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने भैंसों वाले कैंटर चालकों से रुपये लिये तो मोबाइल में वीडियो बना ली गई। आरोप है कि कैंटर चालकों से 2 स्थानों पर रुपये लिये गये।

Advertisement

''मेरे मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से एक वीडियो आया था, जिसमें रिश्वतखोरी की बात कही गई। वहीं एसपी भूपेंद्र सिंह ने उस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए ईएसआई सूबे सिंह को सस्पेंड करके लाइन में भेज दिया और उसकी विभागीय जांच भी शुरू कर दी। जबकि एचकेआरएन के तहत अलग प्रक्रिया होती है और एचकेआरएन के तहत लगे चालक हीरालाल को नौकरी से हटा दिया गया। '' 

सतीश वत्स, डीएसपी मुख्यालय।

Advertisement