राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में उद्यमी पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में उद्यमी पखवाड़ा के तहत स्वरोजगार और उद्यमिता विषय पर विशेष व्याख्यानों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास अत्री और पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज चावला ने शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्वरोजगार अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपना भविष्य संवारने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र कुमार नागिया ने उद्यमिता के क्षेत्र में सफल पूर्व छात्रों को बेस्ट एंटरप्रेन्योरशिप अवार्ड देकर सम्मानित किया। इनमें व्यवसायी मंजीत सिंह, अरविंद कुमार, रामनाथ और सतीश कुमार शामिल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों के सामने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि स्वरोजगार से न केवल आत्मनिर्भरता मिलती है बल्कि समाज को भी रोजगार उपलब्ध होता है। कार्यक्रम के दौरान विकास अत्री ने विद्यार्थियों को अपने कौशल के अनुरूप उद्योग स्थापित करने और सरकारी सहायता से नए व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित किया। वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ. सरोज चावला ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर बल दिया।