स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता : सुभाष बराला
केंद्र और राज्य सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन स्तर में सुधार लाना और हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है। स्वच्छ और पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने अपने फर्म हाउस पर क्षेत्र के नागरिकों, ग्राम पंचायतों और ग्रामीण चौकीदारों से भेंट करके उनकी समस्याएं सुनीं। पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की कमी, सड़कों की मरम्मत, नालियों की सफाई और सामुदायिक भवनों के निर्माण से जुड़ी समस्याएं रखीं। सांसद बराला ने कहा कि हर घर नल से जल योजना इसी लक्ष्य को पूरा करने का मजबूत प्रयास है। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे निर्देश दिए और कहा कि गांवों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा ग्रामीण चौकीदारों के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगें रखीं।
सांसद बराला ने इन मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इन्हें संबंधित विभागों और अधिकारियों के समक्ष रखकर यथासंभव शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। सांसद ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता से और समयबद्ध ढंग से किया जाए। मौके पर जांडली सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो, गाजूवाला सरपंच बिंद्र, धोला सरपंच नांगली, सुनील सरपंच इंदाछोई, राजेश बिश्नोई सरपंच ठरवा, राजकुमार सरपंच ठरवी, सुरेंद्र नांगली, पूर्व ब्लॉक समिति चैयरमेन सुरजीत, जयवीर मूंड, संदीप बेनीवाल व जिले सिंह बराला मौजूद रहे।