जठलाना में अवैध खनन पर एनफोर्समेंट टीम की कार्रवाई, 20 टैक्टर-ट्रॉली जब्त
जठलाना क्षेत्र में आज तड़के इनफोर्समेंट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अल सुबह गुप्त सूचना पर टीम ने जंगल क्षेत्र में रेड की, जहां अवैध खनन में संलिप्त कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। मौके पर पहुंची टीम को...
जठलाना क्षेत्र में आज तड़के इनफोर्समेंट टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अल सुबह गुप्त सूचना पर टीम ने जंगल क्षेत्र में रेड की, जहां अवैध खनन में संलिप्त कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा। मौके पर पहुंची टीम को देखकर खनन माफिया जंगल की ओर भागने लगे, लेकिन एनफोर्समेंट ब्यूरो की चुस्त कार्रवाई के चलते सभी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां पकड़ी गईं। इन ट्रॉलियों में भारी मात्रा में अवैध खनन सामग्री भरी मिली। टीम 20 ट्राॅलियां व ट्रैक्टर जब्त कर थाने में ले गई। कार्रवाई के दौरान स्वयं एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंस्पेक्टर रोहतास ने मोर्चा संभालते हुए जेसीबी मशीन चलाकर ट्रॉलियों में भरी अवैध सामग्री को नीचे उतरवाया। टीम ने जंगलों के बीच से भाग रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का पीछा किया और खनन माफिया को पकड़ने में सफलता हासिल की।
माइनिंग विभाग के अनुसार, पकड़ी गई ट्रॉलियों और सामग्री के आधार पर लगभग 40 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगने की संभावना है। यह एनफोर्समेंट ब्यूरो की टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि अवैध खनन पर लगाम लगाने में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। जठलाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन माफिया सक्रिय है, जो नदियों और जंगलों से अवैध रूप से रेत और अन्य खनिज पदार्थ निकालते हैं। एनफोर्समेंट टीम की जंगलों के बीच की गई यह कार्रवाई न केवल माफियाओं के लिए बड़ा झटका है, बल्कि क्षेत्र में अवैध खनन पर नकेल कसने की दिशा में भी अहम कदम है। इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि इस प्रकार की गतिविधियों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।