गुरुग्राम में 70 से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया, 130 एकड़ सरकारी भूमि मुक्त
अब तक 70 स्थानों से अतिक्रमण हटाया
इस बैठक के दौरान स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले चार महीनों चलाए गए प्रवर्तन अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। निष्कर्ष से पता चला कि दिसंबर 2024 से, प्रवर्तन दलों द्वारा लगभग 120 अतिक्रमण विरोधी अभियान और 500 निरीक्षण दौरे किए गए हैं और 70 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की गई है। पिछले चार महीनों में ही, विभिन्न स्थानों को लक्षित करते हुए 80 अभियान चलाए गए हैं। लक्षित क्षेत्रों के 60% हिस्सों से लगभग 80% अतिक्रमण हटाया गया, जिनमें साउदर्न पेरिफेरल रोड, सदर बाज़ार, ट्रंक मार्केट, राजेंद्र पार्क, सब्ज़ी मंडी, घासोला रोड, न्यू कॉलोनी रोड, राजीव नगर, शीतला माता रोड, मोहम्मदपुर झारसा, सोहना रोड, सेक्टर-31 मार्केट, बदशाहपुर के कुछ हिस्से, 84/88 डिवाइडिंग रोड, कृष्णा चौक और बीकानेर चौक शामिल हैं।- सेक्टर-21/22, 62, 63, बदशाहपुर, नौरंगपुर, कसन और खोह गांवों में 45 एकड़ सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया।
- एसपीआर रोड के 60 एकड़ ग्रीन बेल्ट को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। शहर की 60 किमी सड़कों पर कार्रवाई की गई।एमजी रोड, राजीव चौक, बस स्टैंड रोड, पुराना गुरुग्राम (चर्च के पास) और सनाथ रोड जैसे क्षेत्रों में संबंधित विभागों द्वारा नियमित अभियान चलाकर पुनः अतिक्रमण रोकने के प्रयास किए जाएंगे।
अतिक्रमण हटाया नये फोकस क्षेत्र
नोडल अधिकारी ने बैठक में बताया कि आने वाले समय में जिन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देकर प्रवर्तन अभियान चलाए जाएंगे, उनमें न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, झारसा रोड, फाज़िलपुर रोड, टिकरी रोड, पार्क हॉस्पिटल रोड, प्रकाशपुरी चौक से धनवापुर तक, यूटिलिटी कॉरिडोर (सेक्टर-90), भीम नगर, सिकंदरपुर मार्केट, सेक्टर-4/14/22/23 मार्केट, आर्डी सिटी, सेक्टर-31 ग्रीन बेल्ट और डूंडाहेड़ा शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि नाथूपुर, हरि नगर, खांडसा रोड, वाटिका चौक, शीतला माता रोड, राजेंद्र पार्क, राजीव नगर और कन्हई गांव में अवैध मीट की दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई।