अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में रोष
शहर में बृहस्पतिवार को दुकानें खुलने से पहले ही नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। परिषद् कर्मचारियों ने बिना किसी चेतावनी के दुकानों के बाहर लगे छप्पर व अन्य सामान की तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार्रवाई लघु सचिवालय के सामने से शुरू की गई। यहां दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगे शेड व अन्य सामान को तोड़ दिया गया। काफी सामान नगर परिषद की टीम ट्रॉली में डालकर ले गई। इस अतिक्रमण अभियान के विरोध में मोबाइल मार्केट व नगर परिषद के दुकानदारों ने बाजार बंद कर दिया। अतिक्रमण अभियान सुबह 7 बजे से पहले शुरू हुआ। इस दौरान जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई, ईओ राजेंद्र सोनी सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगाए गए फड़, शेड व अन्य सामान को तोड़ डाला। धड़ाधड़ एक के बाद एक कई दुकानों के आगे से अवैध सामान तोड़ा गया। साथ में कर्मचारी इस तोड़े गए सामान को ट्रॉली में डालते रहे।
करवाई का विरोध करते हुए विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने कहा कि सरकार ने सेवा पखवाड़े को लोगों को उजाड़ने का पखवाड़ा बना दिया। दुकानदारों पहले ही काफी समय से मंदी का सामना कर रहे हैं। बाद में विधायक हंस मार्केट व मोबाइल मार्केट के दुकानदारों के साथ डीसी से मिले। डीसी ने आश्वासन दिया कि दुकानदारों के कैंची लगाकर लगाए गए 3 फुट के छप्पर नहीं हटाए जाएंगे। विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया ने दुकानदारों से अपील की कि वे अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें।