कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने के आरोपी के साथ मुठभेड़, काबू किया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 अप्रैल को थाना सारन में एक करोड़ की रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था, मामले में शिकायतकर्ता के घर पर गोलियां भी चलाई गई थी। इस मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 द्वारा आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है। 15 जून को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से मामले के आरोपी करण गढ़वाल बारे गुरुग्राम-पाली रोड पर होने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर अपराध शाखा की टीम गुरुग्राम पाली रोड के नजदीक हनुमान मंदिर पहुंची, जहां आरोपी करण गढ़वाल खड़ा था, क्राइम ब्रांच की टीम को देखते ही वह भागने लगा और फिर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी करण के दाहिने पैर मे गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया।
उन्होंने बताया कि इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस की टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी अनखीर की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी करण गढ़वाल निवासी डबुआ कॉलोनी को गिरफ्तार किया है।
करण पर पूर्व में भी लडाई झगडे व हत्या के प्रयास सहित कुल 5 मामले दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल में बंद करने के आदेश प्राप्त हुए हैं।