हड़ताल की तैयारियों के लिए कर्मचारी हुए एकजुट
इन्द्री, 7 जुलाई (निस)
नौ जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं द्वारा विभिन्न विभागों की बैठकों का सिलसिला चला हुआ है। सोमवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के खंड प्रधान संटी कांबोज ने सिविल अस्पताल व नगरपालिका में हड़ताल की तैयारी के लिए कर्मचारियों को संबोधित किया। बैठक में बिजली बोर्ड यूनियन के प्रधान महेश मेहता और सचिव संजीव मलिक ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग यूनियन की दीपक शर्मा ने और नगरपालिका की अध्यक्षता बुधराम ने की व संचालन सुरजीत ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संटी कंबोज ने बताया कि सरकार कर्मचारियों पर लेबर कोड ठोकना चाहती है। संविधान द्वारा कर्मचारियों को दिए गए अधिकारों सरकार कुचलना चाहती है और सभी विभागों का निजीकरण करना चाहती है। उन्होंने मांग उठाई कि निजीकरण पर रोक लगे और सरकारी विभाग विकसित हों, सभी विभागों में सरकारी भर्तियां, आठवां वेतन आयोग कच्चे और पक्के कर्मचारियों पर समान रूप से लागू हो, महंगाई पर रोक लगे।
दलित अधिकार मंच 9 की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में लेगा भाग : शिवचरण
कैथल (हप्र) : दलित अधिकार मंच हरियाणा जिला कमेटी की मीटिंग संघ के ऑफिस जवाहर पार्क में जिला संयोजक सत्यवान की अध्यक्षता में हुई। संचालन अमृत लाल ने किया। मंच के प्रदेश उप संयोजक शिवचरण ने राज्य कमेटी के फैसलों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार मजदूर, कर्मचारी व दलितों के खिलाफ नीतियां व कानून बना रही है जिससे कारण पहले से हाशिये पर धकेले गये लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं या तो छीनी जा रही हैं या महंगी करके इनकी पहुंच से दूर की जा रही हैं। पिछले 10-11 सालों में शिक्षा, स्वास्थ व खाने के पदार्थ कई गुना महंगे हुए हैं, जिसके कारण महिलाओं में खून की कमी व बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। राज्य सरकार ने राशन की दुकानों पर मिलने वाले सामान में कटौती की है। सरसों के तेल के रेटों में भी बढ़ोतरी करके जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, दूसरी ओर हरियाणा व अन्य राज्यों में जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां दलितों व महिलाओं पर 19 प्रतिशत हमले बढ़े हैं। सरकार व प्रशासन दोषियों को संरक्षण देने में लगा है। राज्य में बेटियों के हजारों स्कूल मर्ज के नाम पर बन्द करने की नीति बनाई जा रही है। सत्यवान व अमृतलाल ने कहा कि 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में इन नीतियों व 4 लेबर कोड बिल रद्द करने की मांग के साथ भागेदारी सुनिश्चित करेंगे। दलित अधिकार मंच जिला कमेटी आने वाले समय में मंच का विस्तार करने के लिये भरसक प्रयास करेगी। मंच के उद्देश्य को लेकर अलग-अलग गांवों व मोहल्लों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मीटिंग मे प्रेम चंद, छज्जू राम, मनजीत सिंह, सावित्री, रामकली, ईश्वर सिरोही, बसाऊ राम, नरेश कुमार विक्की टांक व अन्य साथी उपस्थित हुए।