पुरानी पेंशन लागू नहीं करने के खिलाफ एकजुट हों कर्मचारी : सुशील गुर्जर
स्थानीय बिजली घर के प्रांगण में सर्व कर्मचारी संघ की नई खंड कमेटी 2025-28 का चुनाव किया गया। चुनाव में बिजली बोर्ड से शंटी कांबोज को फिर से खंड प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा जन स्वास्थ्य से राजेश कुमार को सचिव, ऋषिपाल पैक्स कैशियर, बुधराम नगरपालिका वरिष्ठ उप-प्रधान, पवन बिजलीबोर्ड उप्रधान, सुमन देवी आयुष उप-प्रधान, दीपक स्वास्थ्य विभाग सह-सचिव, अर्जुन कुमार फायरब्रिगेड संगठन सचिव, जगदीश शिक्षा विभाग को प्रेस सचिव, संजय खान पशुपालन आडिटर को चुना गया।
कार्यक्रम में जिला प्रधान सुशील गुर्जर ने कहा कि सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के कारण हमें एकजुट होना है क्योंकि सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जा रहा है, पुरानी पेंशन लागू नहीं की जा रही है। आठवें वेतन आयोग के गठन का ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। एक्सग्रेशिया नीति ठीक तरह से लागू नहीं की जा रही है। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना हर जागरूक आमजन की जिम्मेदारी है। जिला सचिव सेवाराम बड़सर ने कहा कि सभी विभागीय यूनियन मिलकर पूरे सांगठनिक रूप से अपनी अपनी मांगों को लेकर प्रतिबद्ध है। नवनियुक्त प्रधान शंटी कांबोज ने कहा कि वे अपनी पूरी टीम के साथ राज्य के आह्वान पर हर आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और पूरी निष्ठा से अपना काम करेंगे।
इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपप्रधान मलकीत सिंह, धीरज सिंह रावत, अशोक भाटिया, श्रेणी चार से राज्य नेता शिवकुमार, जिला सचिव दीपक, राजीव राठी यूनिट 1 प्रधान, जयकुमार गढ़ीबीरबल सब यूनिट प्रधान, बलिंद्र कांबोज सचिव, महेश मेहता प्रधान सबयूनिट इंद्री, संजीव मलिक सचिव, महिंद्र प्रधान सब यूनिट भादसों, सुमित कुमार सचिव, हुसनलाल प्रधान पब्लिक हेल्थ, राजेश सचिव, सुरजीत सिंह सचिव नगरपालिका, नवयोग सिंह प्रधान स्वास्थ्य विभाग, रजनीश प्रधान फायरब्रिगेड, मान सिंह मानक माजरा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।