Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Employees raised slogans against the government over pending demands
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नारनौल, 3 जुलाई (हप्र)

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बैठक को कर्मशाला में हुई। जिसकी अध्यक्षता डिपो प्रधान नीरज ने की। इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद व राज्य सचिव कृष्ण ऊंण ने बताया कि 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज के कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान रोडवेज का पूर्ण रूप से चक्का जाम रहेगा।

Advertisement

उन्होंने बताया कि रोडवेज का साझा मोर्चा ने हरियाणा सरकार ओर अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत में कर्मचारियों 10/12 मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक सरकार ने एक भी मांग का परि पत्र जारी नहीं किया। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने बताया 22 मई 2025 को महानिदेशक व पिछली सरकार में परिवहन मंत्री से अनेक बार हुई बातचीत में मानी गई मांगों को लागू नहीं करने पर रोडवेज कर्मचारी ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ऑनलाइन नीति के तहत किया गया था।

राज्य सचिव कृष्ण ऊंण ने बताया 22 मई 2025 को महानिदेशक के साथ हुई बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनमें प्राइवेट इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज विभाग में शामिल करने, परिचालकों का पे ग्रेड बढ़ाने, चालक व परिचालकों को एक माह में 30 रात्रि ठहराव के भुगतान की पावर महाप्रबंधकों को देना आदि शामिल था। उन्होंने बताया कि मुद्दों को लेकर पूरे प्रदेश का रोडवेज कर्मचारी आगामी 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेकर रोडवेज कर्मचारी बसों का चक्का जाम करेंगे।

बैठक में यजुवेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, संजय सांगवान, शंकर लिपिक, कुशलपाल, राजपाल यार्ड मास्टर, विरेंद्र सिहमा, विजय सिहमा, जोगेन्द्र सिंह, सोमवीर, सज्जन सिंह भांखरी आदि मौजूद थे।

Advertisement
×