रोजगार सुरक्षा को लेकर सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का फूटा गुस्सा
यमुनानगर, 8 जुलाई (हप्र)
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम यमुनानगर डिवीजन की नंबर वन सब डिवीजन में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ द्वारा गेट मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश सचिव राज ठाकुर, जिला अध्यक्ष आशीष धीमान, जिला कैशियर प्रशांत मुख्य रूप से मौजूद रहे।
मीटिंग की अध्यक्षता सबडिवीजन के प्रधान रमन जैली ने की। मंच संचालन डिवीजन के प्रधान प्रिंस मित्र ने किया। इस दौरान मुख्य वक्ता प्रदेश सचिव द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा रोजगार सुरक्षा बिजली विभाग में अभी तक लागू नहीं की गई, अन्य कई विभागों में पत्र जारी हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग में अभी तक पत्र जारी नहीं किया, इसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। संगठन बार-बार अधिकारियों से वार्ता कर रहा है, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा। प्रदेश कार्यसमिति ने मोरनी में फैसला लिया कि 18 जुलाई को विशाल प्रदर्शन करते हुए हेड ऑफिस पंचकूला पर एमडी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। इस मौके पर यूनिट के प्रधान प्रिंस बिंद्रा, सचिव राहुल कंबोज, रमन, रोहित, अंशुल, दशरथ, तमनप्रीत, सुमित वर्मा, नदीम खान, उस्मान अली, मनीष, फतेह सिंह, रवि, गौतम आदि मौजूद रहे।