रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला की टीम ने बृहस्पतिवार शाम के समय उपायुक्त कार्यालय के एमए ब्रांच के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। उसने एक व्यक्ति से 28 जनवरी को जमीन के कागजात बनवाने की एवज में पांच हजार रुपए मांगे थे और रुपये लेने के लिए 3 फरवरी को अपने कार्यालय में बुलाया था। जब आरोपी बृहस्पतिवार को कलायत तहसीलदार के तत्कालीन रीडर विजय चौहान को रुपये देने गया तो दबिश देने की सूचना लीक हाेने के कारण दबिश फेल हो गई थी। बताया जा रहा है आरोपी ड्यूटी मजिस्ट्रेट का रिश्ते में भतीजा लगता है। ऐसे में शिकायतकर्ता को उस पर दबिश देने की सूचना लीक करने का शक हुआ।
अब टीम ने कलायत के तत्कालीन तहसीलदार के रीडर विजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए रीडर विजय का कुछ दिनों पहले कलायत से तबादला कर दिया था और वह डीसी कार्यालय की एमए ब्रांच में कार्यरत था। अब एसीबी की टीम उस समय ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए जिला बाल कल्याण अधिकारी की दबिश को फेल करवाने में भूमिका के बारे पता लगा रही है।