Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बीबीएन की बैठक में सहयोग और नवाचार पर ज़ोर

बिग बिजनेस नेटवर्क (बीबीएन) की 7वीं मासिक बैठक उत्साह व आपसी सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुई। बैठक की थीम 'फ्रेंडशिप डे' रही, इसमें सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर व्यावसायिक संबंधों को मानवीय आधार दिया। बैठक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डबवाली में शुक्रवार को बिग बिजनेस नेटवर्क की मासिक बैठक में मौजूद सदस्य। -निस
Advertisement
बिग बिजनेस नेटवर्क (बीबीएन) की 7वीं मासिक बैठक उत्साह व आपसी सहयोग की भावना के साथ संपन्न हुई। बैठक की थीम 'फ्रेंडशिप डे' रही, इसमें सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांधकर व्यावसायिक संबंधों को मानवीय आधार दिया।

बैठक का संचालन बीबीएन के संस्थापक सदस्य सीए गोविंद सिंगला ने किया। उन्होंने कहा कि एक सफल व्यवसाय वह होता है जो ऐसी अनसुलझी समस्या को पहचान कर उसका ऐसा समाधान दे, जो दोहराया न जा सके और बाजार की दिशा ही बदल दे।

Advertisement

दीपक सिंगला ने बिजनेस ग्रोथ पर प्रभावशाली प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें नेटवर्किंग, दीर्घकालिक सोच और व्यवसाय विस्तार के व्यावहारिक पहलुओं को उजागर किया गया।

राजीव नंदा ने कहा कि व्यवसाय में सतत वृद्धि के लिए पारदर्शिता, भरोसे व साझा मूल्यों पर आधारित नेटवर्क बहुत आवश्यक है। सभी सदस्यों ने अपने अनुभव व व्यावसायिक सुझाव एक-दूसरे को सांझे किये।

बैठक में के.के. वर्मा, रमेश सेठी 'बादल', डॉ. ज्योति भल्ला, डॉ. अश्वनी ग्रोवर, अनिरुद्ध गुप्ता, बनवारी लाल, करण मेहता व निखिल मेहता मौजूद थे।

Advertisement
×