Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाषण प्रतियोगिता एवं वॉकथॉन रैली आयाेजित

 पावर ग्रीड ऑफ इंडिया ब्रांच खानपुर के उपमहाप्रबंधक मुनीश गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की लाइब्रेरी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने ईमानदारी,पारदर्शिता...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सीवन के खेड़ी गुलाम अली में बच्चों को सम्मानित करते उपमहाप्रबंधक मुनीश गुप्ता व प्राचार्य हरपाल सिंह। -निस
Advertisement
 पावर ग्रीड ऑफ इंडिया ब्रांच खानपुर के उपमहाप्रबंधक मुनीश गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय की लाइब्रेरी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने ईमानदारी,पारदर्शिता तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। मंच का संचालन प्राध्यापक सतबीर सिंह ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान मानसी व तृतीय स्थान पर महाकदीप कौर रही। तीनों विजेताओं को प्राचार्य हरपाल सिंह व उपमहाप्रबंधक मुनीश गुप्ता द्वारा विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर वॉकथॉन रैली निकाली। रैली में पावरग्रिड के सभी अधिकारी और स्कूली स्टाफ के साथ साथ बच्चों ने गांव में जाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया। वाक थान रैली में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही भावना, विशाखा ओर रजनी को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

Advertisement
Advertisement
×