Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राष्ट्रव्यापी हड़ताल मेें शामिल होंगे बिजली कर्मचारी : देवेंद्र हुड्डा

करनाल, 9 मई (हप्र)ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन से जुड़े कर्मचारी 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। इसके अलावा कई ऐसी मांगें हैं,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर रणनीति बनाते बिजली कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
करनाल, 9 मई (हप्र)ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन से जुड़े कर्मचारी 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे। बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर कर्मचारियों में भारी गुस्सा व्याप्त है। इसके अलावा कई ऐसी मांगें हैं, जिन्हें सरकार पूरा नहीं कर रही। शुक्रवार को सब यूनिट की मीटिंग नेवल सब डिवीजन में हुई। इसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रोहित शर्मा ने की व संचालन यूनिट सचिव जगमाल ने किया।

ऑल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन के राज्य चेयरमैन देवेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यूनियन की राज्य कमेटी पूरे प्रदेश में सब यूनिटों पर गेट मीटिंग कर रही है। कर्मचारियों की मुख्य मांगें पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, समान काम समान वेतन लागू करना, जोखिम भत्ता लागू करना, कैशलेस पॉलिसी लागू करना, एक्स ग्रेशिया पोलिसी को संशोधित करना आदि हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।

Advertisement

चुनाव से पहले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा करने वाली सरकार अब कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर रही है। बिजली के कर्मचारी आने वाली 20 मई की राष्ट्रीय हड़ताल में बढ़-चढकऱ भाग लेंगे। बिजली के कर्मचारी रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। विभाग में हजारों पद खाली पड़े होने के बावजूद उन्हें भरा नहीं जा रहा।

इस अवसर पर एसकेएस के जिला प्रधान सुशील गुर्जर, राज्य सचिव सतीश मान, उप महासचिव राजिंद्र राणा, सर्कल सचिव विशाल बनवाला, राज्य सदस्य नरेश मेहला, मलकीत, विकास, राकेश, रमेश, राजीव राठी, उधम सिंह राठी, धीरज रावत, तेलूराम, बलबीर, शक्ति, प्रदीप, परमाल, अशोक शर्मा, नरेंद्र शर्मा, संजय, प्रवेश, सतीश वर्मा, तरूण जैन, शिव दयाल, अजय सिहाग, सोनू, संदीप, प्रवीण, विजयपाल, दीपक, महेंद्र, प्रवीण तिवारी, राकेश, प्रवीण पाल, कृष्ण, सुनील, महा सिंह, अनुज, हरमिंद्र, पंकज, राजबीर, सुभाष धानिया, सुरेंद्र राठौर, सतीश, हरीश, वरिष्ठ नेता एनपी सिंह चौहान, अजीत, राजेश शर्मा, मोहन व सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान भाग सिंह आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×