एलडीसी के निलंबन का बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध
अम्बाला कैंट यूनिट के आह्वान पर बराड़ा सब यूनिट में 4 घंटे का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। यह प्रदर्शन गुरविंदर एलडीसी के निलंबन के विरोध में चल रहा है। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता सतबीर देशवाल अम्बाला कैंट यूनिट...
Advertisement
अम्बाला कैंट यूनिट के आह्वान पर बराड़ा सब यूनिट में 4 घंटे का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। यह प्रदर्शन गुरविंदर एलडीसी के निलंबन के विरोध में चल रहा है। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता सतबीर देशवाल अम्बाला कैंट यूनिट प्रधान ने की जबकि मंच संचालन सब यूनिट सचिव गोविंद ने किया। प्रदर्शन में कैंट यूनिट का समर्थन देने के लिए बिलासपुर के यूनिट प्रधान सुनील और उनके सहयोगी पहुंचे। सुनील ने बताया कि अगर जरूरत पड़ी तो हम पूरी बिलासपुर यूनिट को एक कॉल पर बंद करने का काम करेंगे। सतबीर देशवाल ने कहा कि अगर 2 दिन में एलडीसी गुरविंदर को बहाल नहीं किया गया तो कैंट यूनिट आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन की घोषणा करेगी। प्रदर्शन में बराड़ा सब यूनिट के भी कर्मचारियों ने भाग लिया।
Advertisement
Advertisement