बिजली कर्मियों ने किया आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी का विरोध
ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा यूनिट नरवाना की बैठक प्रधान विक्रम सन्धू की अध्यक्षता में हुई। संचालन यूनिट सचिव कपिल ढुल ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य प्रधान सुरेश राठी व...
ऑल हरियाणा पॉवर कॉरपोरेशनज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा यूनिट नरवाना की बैठक प्रधान विक्रम सन्धू की अध्यक्षता में हुई। संचालन यूनिट सचिव कपिल ढुल ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राज्य प्रधान सुरेश राठी व राज्य उप प्रधान संजीव ढांडा ने कहा कि निगम मैनेजमेंट जबरदस्ती आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू कर रही है। इसको लागू करने से तमाम कर्मचारियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के कारण क्लर्को को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जैसे बच्चों की पढ़ाई में दिक्कतें पैदा होगी। अब एलएम और फोरमैन को भी आॅनलाइन ट्रांसफर पालिसी में लाने जा रहे हैं, जिससे लाइन का ज्ञान नहीं होने के कारण हादसे ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य कमेटी में विशेष बैठक करके पांच नवंबर को रोहतक में सम्मेलन करेगी और 26 नवंबर को एसीएस पावर पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देगी।
इस मौके पर कृष्ण श्योराण, प्रवीन शर्मा, कुलदीप धतरवाल, संदीप चहल, नरेश, सुनील माथुर, जयबीर, राजेश, अनिल सीए, सुखबीर गोयत, बलिन्द्र, पवन, जगबीर व राजेश पुनिया मौजूद रहे।

